बगहा। बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुआवा, बसवरिया व सिसवा बसंतपुर पंचायत में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जुलुस में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही रायबारी महुअवा पंचायत के मुखिया मो0 आजाद ने कुल आठ जगह शरबत स्टॉल लगाए थे। जहां पर झंडा जुलूस में शामिल लोगों को शरबत पिलाया गया।
कौमी एकता का प्रतीक बना रायबारी महुआवा पंचायत।
रायबारी महुआवा पंचायत के लोगों ने 30 अगस्त बुधवार के दिन को कोमी एकता का मिशाल पेश किया। विशेषकर पंचायत के मुखिया मो0 आजाद, सरपंच मो0 शरीफ, पूर्व मुखिया शमशाद अली,मेराज आलम,लोरीक यादव,अनिल यादव समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुटता का मिशाल पेश किया।
वही बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में महाबीरी झंडा जुलूस निकाला गया जिसमें मुख्य भूमिका पुलिस प्रसाशन की रही, उन्होंने कहा कि मेरे पंचायत में सभी जनता आपसी सौहार्द व भाइचारे के साथ जुलूस में सहयोग करते है। मौके पर प्रशासन की तरफ से एस डी एम अनुपमा सिंह, बगहा एस पी किरण कुमार गोरख जाधव, इंस्पेक्टर आनंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष नदी थाना मुन्ना कुमार ,चौतरवा थाना के एस आइ सुनील कुमार तिवारी,कामेश कुमार,अनिल कुमार गुप्ता, बीरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों महिला पुरुष पुलिस सम्मिलित रहे।