बगहा। रक्षा बंधन का पावन त्योहार इस साल 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बावत पंडित माधव दुबे ने बताया कि वैसे तो कैलेंडर में 30 और 31 अगस्त दोनों दिन बताया गया है।बावजूद रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त के रात्रि 9:05 बजे से 31 अगस्त की सुबह 7:05 बजे तक ही है। सो उदयकाल की ही विशेष महत्व है। वही पूर्णिमा की वेला 30 अगस्त के 10:58 बजे पूर्वाह्न से रात्रि 9:04 बजे तक भद्रा काल है। जिसे वैदिक वेद वेदांग अशुभ मानता है। सो रात में तो कोई रक्षा बंधन का त्योहार मनाएगा नहीं। बुधवार को चौक चौराहों पर राखी और मिठाई की दुकानें सजी। बावजूद खरीददारों की संख्या बहुत कम ही देखी गई।