



बगहा/चौतरवा। रोटी बैंक चौतरवा संस्था द्वारा लगातार 159 दिनों से असहाय, बेसहरा, मानसिक रूप से विश्विप्त, शारीरिक विकलांक गरीब व दलित परिवारों तक प्रत्येक रात्रि भोजन प्रतिबंध कराता है। इस पुनीत कार्य को देखते हुए लगुनाहा चौतरवा पंचायत की मुखिया शैल देवी व प्रतिनिधि आनंद शाही ने रोटी बैंक चौतरवा के सभी सदस्यों के जज़्बे को देख 15 अगस्त स्वंतत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी सदस्य संस्थापक विक्की गुप्ता , आकाश कृष्णा, मुन्ना साह, दिलीप पटेल, विजय यादव, राज कुमार श्रीवास्तव को अंग वस्त्र व संस्था के नाम से प्रशस्ति पत्र दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना किया।
वही मुखिया शैल देवी ने इस पुनीत कार्य को और बेहतर करने हेतु अपना आशीर्वाद दी। मौके पर बच्चों समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहें।