स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 117 फुटपाथी विक्रेताओं को किया गया कार्यशील ऋण स्वीकृत पत्र वितरित।

0
492

बगहा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक शाखा हरी नगर ,भावल, एसीबी रामनगर के द्वारा सामूहिक रूप से कुल 117 फुटपाथी विक्रेताओं को कार्यशील ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किया गया। sbi हरीनगर 63,SBI भावल 27और SBI शाखा ACB द्वारा 27 कार्यशील ऋण स्वीकृत पत्र पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत वितरित किया गया। उपस्थित शाखा प्रबंधक द्वारा सामूहिक रूप से बताया गया कि जिन वेंडरों को आज के कैंप में ऋण स्वीकृत पत्र दिया गया है उनका भुगतान इसी सप्ताह प्रक्रिया पूर्ण करके कर दिया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशन में नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा हरी नगर, भावल और एसीबी रामनगर से समन्वय स्थापित कर पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कैंप का आयोजन कराया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी, नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा हरिनगर, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा भावल, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एसीबी रामनगर, सामुदायिक संगठक उबैदुल्लाह, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति रोशन आरा, निवेदिता गीतांजलि, शहजादी, अफसाना, नीलम, नीलू, नजराना, रीना देवी, नूतन इशरत, अनीता, पिंकी, राखी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here