जदयू कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण और दलित बस्तियों में ध्वजारोहण करने को लेकर की बैठक।

0
565

बगहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बगहा के जदयू कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण और दलित बस्तियों में ध्वजारोहण करने को लेकर बगहा नगर के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक जिला मुख्यालय में किया। इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जुगनू अलम, संचालन जदयू जिला उपाध्यक्ष और नगर प्रभारी दया शंकर सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सह विधान पार्षद भीष्म साहनी एवं जिला महासचिव सह विधान सभा प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा भी उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष भीष्म साहनी ने सभी वार्ड अध्यक्ष एवं जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक दलित बस्तियों में आवश्यक रूप से ध्वजारोहण करने के लिए आह्वान किया। साथ ही सभी वार्ड पदाधिकारियों को राष्ट्रीय झंडा फहराने के साथ पार्टी के झंडे भी लगाने का निर्देश दिए और इस कार्य के लिए झंडा भी वितरित किया गया। जिला उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने 16 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रत्येक वार्डों में सभी साथियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण करी योजनाओं की जानकारी देने के लिए ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। विधानसभा प्रभारी सह महासचिव विनोद कुमार कुशवाहा ने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के बीजेपी के प्रयासों को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं को आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर महासचिव मोहम्मद गफ्फार , नगर अध्यक्ष जुगनू आलम के साथ जदयू पार्टी के प्रदेश, जिला एवं नगर के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here