


बगहा। बगहा बेतिया मुख्य मार्ग के चखनी पेट्रोल पंप के समीप रविवार की अहले सुबह बस पलटने से करीब दर्जनों यात्रीयो की घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना की सूचना बगहा नगर थाना को दी गई है। मौके पर पहुँच कर सभी घायल यात्रियों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जय माता दी नामक बस पटना से बगहा की तरफ सवारियों को लेकर जा रही थी कि अचानक पेट्रोल पंप के समीप धान के खेत मे पलट गई है। खबर लिखे जाने तक घायलो की पहचान नही हो पाई है।