जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई सम्पन्न।

0
731

बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं माननीय सांसद/विधायक के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं भारत निर्वाचन आयोग के मतदान केन्द्रों की हस्तपुस्तिका के आलोक में मतदान केन्द्रों का आज दिनांक 10.08.2023 को प्रारूप प्रकाशन किया गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केद्रों का युक्तिकरण किया गया। वर्तमान में कुल 17 मतदान केन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता है। इसमें से युक्तिकरण के क्रम में कुल 09 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को बगल के मतदान केन्द्रों में स्थानान्तरित कर दिया गया। कुल 07 मतदान केन्द्रों पर अलग स्थल पर मतदान केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है।

वर्तमान में कुल 08 चलन्त मतदान केन्द्र है, जिसमें से दो पर भवन बन जाने के कारण उस भवन में स्थानान्तरित किया गया है। शेष 06 चलन्त मतदान केन्द्रों हेतु यदि किसी मतदान केन्द्र पर भवन निर्माण हो गया हो तो आप लोग इसकी जानकारी दिनांक 19.08.2023 तक दे सकते हैं ताकि मतदान केन्द्र के गठन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री लाल बहादुर राय द्वारा उपस्थित सभी माननीय को मतदान केन्द्र के युक्तिकरण को लेकर किये गये प्रारूप प्रकाशन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि युक्तिकरण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया है। प्रारूप प्रकाशन को लेकर अगर किन्ही माननीय को अपना सुझाव या दावा/आपत्ति देना हो तो वे दिनांक 10.08.2023 से 19.08.2023 तक जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करा सकते हैं। दिये गये सुझाव या दावा/आपत्ति के आलोक में पुनः जॉच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पुनः 28.08.2023 को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री उमाकान्त सिंह तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव सहित उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता -सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेतिया सदर श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लाल बहादुर राय आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here