मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नम्बर 6 स्थित बथना और बिरवा के बीच डबरा में अज्ञात युवक का शव बोरी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । सूचना मिलने पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच प्रारंभिक जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर जी एम सी एच बेतिया भेज दिया। पुलिस के मुताबिक शव बुरी तरह सड़ चुका है। जिससे यह लगता है कि शव यहां कई दिनों से पानी मे पड़ा था।
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जिस हालत में शव मिला है, उससे युवक की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में कुछ कहा जा सकता है।