बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा गंडक नदी के जलस्तर के बढ़ते खतरे को देखते हुए 30 जुलाई की रात्रि लगभग 10.00 बजे बगहा शहर के शास्त्रीनगर तटबंध का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण में बगहा शहर को संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाने हेतु कराये गये फ्लड फाईटिंग वर्क सुरक्षित पाए गए। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा को निर्देश दिया कि कराये गये फ्लड फाईटिग वर्क तथा तटबंधों की सतत निगरानी नियमित रूप से की जाय। रात्रि में भी इसकी नियमित पेट्रोलिग आवश्यक है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर पैनी नजर बनाकर रखी जाय। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सभी अभियंता एवं कर्मी सभी आवश्यक संसाधनों के साथ हमेशा तैयार रहेंगे। संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में फ्लड फाईटिंग मेटेरियल का स्टॉक रखेंगे ताकि विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य किये जा सके। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा द्वारा बताया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के आलोक में फ्लड फाईटिंग वर्क एवं तटबंधों की लगातार पेट्रोलिंग करायी जा रही है। वर्तमान में गंडक नदी का जलस्तर सामान्य स्थिति में है, जलस्तर में आंशिक वृद्धि हुई है। इसके साथ ही संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में फ्लड फाईटिंग मेटेरियल यथा-सैंड फील ईसी बैग, नाइलन क्रैट, बीए वॉयर क्रैट, बैम्बु आदि का स्टॉक सुरक्षित रखा गया है। जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम, बगहा को निर्देश दिया गया कि तटबंधों का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण आवश्यकतानुसार कार्यपालक अभियंता/अभियंता सहित अंचलाधिकारी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगी। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम, बगहा, डॉ0 श्रीमती अनुपमा सिंह सहित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा के कार्यपालक अभियंता, श्री विष्णुदेव पासवान परवाना तथा अन्य अधिकारी एवं अभियंता भी उपस्थित रहे।