मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….
बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में एक युवती का शव फंदे से लटकता पुलिस ने बरामद किया है। परिवार वालो की सूचना पर मौके पर पहुची धनहा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया। जानकारी के अनुसार दहवा गांव निवासी इद्रीश मिया की पुत्री रुबीना खातून उम्र करीब 18 वर्ष बचपन से ही अपने नाना के यहाँ रहती थी। सोमवार को परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सो गए। मंगलवार की सुबह जब परिवार के लोग रुबीना खातून को जगाने गए तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। परिवार के लोग जब खिड़की देखा तो रुबीना खातून पंखे में फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया। व पोस्टमार्डम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्या आत्म हत्या प्रतीक हो रहा है। परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।