मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत थानाक्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से एक पोस्को एक्ट अभियुक्त सहित दस लीटर देशी चुलाई शराब के साथ शराब कारोबारी,पियक्कड़ तथा न्यायालय के वारंटी सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि खुटिया से संतोष कुमार यादव, बलरामपुर से लालू नट, राजू नट, राजा नट माननीय न्यायालय के वारंटी रामा महतो, महेश महतो मझौलिया नारायण प्रसाद और होरिल महतो अरनहवा समसूल होदा बढ़ैया टोला विजय चौधरी, जोगिंदर पासी सरिसवा, आलमगीर कुरेशी चनपटिया आदि शामिल है।
छापेमारी दल में अनुज कुमार सिंह, बसंत कुमार, विपिन कुमार, देव शरण महतो, संजय कुमार, लाल साहब प्रसाद, मोहम्मद औरंगजेब, पप्पू जी दुबे, बिहारी प्रसाद निराला आदि पुलिस अधिकारी सहित पुरुष और महिला आरक्षी बल शामिल था। इस छापेमारी से शराब कारोबारियों पियक्कड़ों न्यायालय के वारंटियों में हड़कंप है।