बगहा। बगहा के विभिन्न क्षेत्रों में आज मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रही।साथ ही क्षेत्र के उन सभी जगहों पर जहां मुहर्रम का जुलूस और ताजिया निकलना था वहाँ पहले से ही पुलिस बलों के साथ पदाधिकारी मौजूद रहे।इसी क्रम में चौतरवा थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भी मुहर्रम का जुलूस शान्तिपूर्ण तरीके से निकाला गया है,जहां पुलिस प्रशासन की टीम भी जुलूस के साथ मौजूद रही।चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिसवा बसन्तपुर, रायबरी महुअवा, झारमुहवी, नदवा मुड़ली,बसवरिया पतिलार, इत्यादि सभी जगहों पर पुलिस बलों की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया है,वही मुहर्रम के जुलूस में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का बखूबी पालन भी किया गया है।साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी जगहों पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ मुहर्रम का त्योहार, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद।
-
RELATED ARTICLES