बहू ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार, जांच में जुटी पुलिस।

0
711

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के राजाभार पंचायत में रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक बहू ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़िता ने थाना में एक आवेदन प्रति वेदित कर अपने ससुर नागेंद्र सिंह और देवर गुड्डू सिंह पर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि बीती रात्रि बुरी नियत से उसके ससुर नागेंद्र सिंह कमरे में घुस गए। हल्ला करने पर मारपीट करते हुए निकल गए। अगले दिन ससुर और देवर लोहे का रॉड और फरसा लेकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने लगे तथा फरसा से मारकर मुझे बुरी तरह जख्मी कर दिया।तथा घर मे घुसकर मेरा बक्सा तोड़कर उसमें रखा सोने और चांदी का आभूषण तथा नगद रुपया चोरी की नियत से निकाल कर भाग खड़े हुए। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से जांच कर न्याय देने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अभय कुमार का कहना है मामला संज्ञान में आया है। पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी है। उधर द्वितीय पक्ष से संपर्क साधा गया परंतु संपर्क नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here