मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बैठनिया में
मोहित खाद भंडार परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण कला एवं संस्कृति मंच के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में किसानों और ग्रामीणों द्वारा देखा और सुना गया।प्रधानमंत्री द्वारा नई खाद सल्फर लेपित यूरिया गोल्ड के लांच करने तथा किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त जारी करने को लेकर किसानों में हर्ष देखा गया। मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि नई खाद किसानों के लिए लाभकारी है। खेतों में पर्याप्त पोषक तत्व रहेंगे। साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की राशि खाता में उपलब्ध होने पर किसानों को सिंचाई करने, जैविक खाद का प्रयोग करने में काफी सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण देखने वालों में सुबोध कुशवाहा, रामेश्वर चौरसिया, ओम प्रकाश पांडे, चंदेश्वर प्रसाद ,भोला महतो, प्रमोद तिवारी, विनोद प्रसाद ,भोज महतो, मोतीलाल पासवान, किशोरी महतो ,मदन महतो, सुदर्शन महतो, भिखारी महतो, दुर्वासा तिवारी, मुक्ति ठाकुर, विवेक कुमार, गणानंद तिवारी आदि मुख्य है।