मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट……
बेतिया/मझौलिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले मझौलिया अंचल प्रखंड थाना कृषि विभाग आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार खाद की कालाबाजारी कमरतोड़ महंगाई दिनों दिन बढ़ती बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सर्वदलीय संघर्ष समिति ऑल इंडिया तंजीम इंसाफ पार्टी एवं महागठबंधन द्वारा ऐतिहासिक बाजार सरिसवा बाजार चौक के बगल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला नेता राधा मोहन यादव पूर्व पार्षद सह कामरेड अब्दुल सत्तार माले नेता अनवारूल हक कामरेड संजय सोनी आदि नेताओं ने हुंकार भरते हुए कहा कि कहां की मझौलिया प्रखंड का उत्तरी इलाका तिरवाह के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष अनावृष्टि के कारण सुखाड़ की स्थिति है। सिकरहना की बाढ़ से बचाव के लिए बना जमीदारी बांध जमींदोज होने के कगार पर है। यदि वर्षा हुई तो सिकरहना के उफान से इस क्षेत्र के दर्जनों गांव नदी में विलीन हो जाएंगे। इसलिए प्रशासन अभिलंब जमीन दारी बांध की मरम्मत करें। नेताओं ने कहा कि खाद डीएपी यूरिया पोटाश की कालाबाजारी चरम पर है। मनमाने दाम पर दुकानदारों द्वारा यूरिया की बिक्री की जा रही है। विक्रेताओं द्वारा नेपाल में तस्करी की बात कही जा रही है। दाखिल खारिज परिमार्जन के नाम पर अंचल कार्यालय में लूट मची हुई है। जन वितरण दुकानों में राशन की कटौती हो रही है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी पैसा के बल पर न्याय को प्रभावित कर रहे हैं। कामरेड संजय सोनी के मामले में पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। वक्ताओं का कहना है कि पूरा प्रखंड भ्रष्टाचार से त्रस्त है। क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनता को बरगला रहे हैं। कमरतोड़ महंगाई दिनों दिन बढ़ती बेरोजगारी किसानों की दयनीय होती स्थिति से इनका कोई लेना देना नहीं है। यह दोनों सिर्फ मोदी मोदी की रट लगाए हुए हैं।
नेताओं ने स्पष्ट कहा कि अगर क्षेत्रीय सांसद विधायक आदि जनता के ज्वलंत मुद्दों पर कारगर कदम नहीं उठाते हैं तो इनके विरुद्ध घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन छेड़ा जाएगा। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री बिहार तथा जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण से भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई चरमराती न्याय व्यवस्था आदि मुद्दों में हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि जनता को उनका हक और हुकूक मिल सके। धरना प्रदर्शन को कामरेड अलखनाथ तिवारी कामरेड कारी साह कामरेड जोगिंदर शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन अतुल आजाद ने किया। कामेश्वर मुखिया ब्रह्मदेव राम ठंडइल शुकुल सुबोध मुखिया आदि उपस्थित थे। मझौलिया पुलिस अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने उपरांत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ। बताते चलें कि कामरेड संजय सोनी अपनी समस्या का बखान करते समय भाव विह्वल हो गए तथा उन्होंने उपस्थित लोगों से न्याय की गुहार लगाई।