पोषाहार न मिलने से नाराज लाभार्थियों ने किया प्रदर्शन।

0
770


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बखरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 1 महादलित बस्ती के दर्जनों गर्भधात्री व गर्भवती महिलाओं सहित शिशुओं को पोषाहार का वितरण समय पर नहीं होने को लेकर लाभार्थियों ने केंद्र संख्या 215 के सेविका एवं सहायिका के विरुद्ध नव आगंतुक सीडीपीओ पूनम कुमारी को लिखित आवेदन देकर पोषाहार नहीं वितरण करने का आरोप लगाया है।

इससे नाराज लाभार्थियों ने आंगनबाड़ी केंद्र के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही उनके द्वारा अधिकारियों से प्रकरण की जांच कराने की मांग भी की गई। जिसमे लालसा देवी , प्रजा कुमारी , प्रमिला कुमारी , खुशबू देवी , रोशनी कुमारी,मधु कुमारी ,पूनम कुमारी सहित अन्य लोगों ने निशान व हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है। सीडीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here