बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र के सलहा बरियारवा गांव में पुराने विवाद को लेकर सोमवार को पहले गाली गलौज तथा फिर मारपीट की घटना हो गई। इस बावत जख्मी मोस्लिम मियां ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है । प्राथमिकी में सात लोगों को आरोपित किया है। आवेदन के मुताबिक उक्त गांव निवासी संतोषी यादव, पप्पू यादव, निप्पु यादव, अवधेश यादव, राधेश्याम यादव, मेरेलाल यादव व अमेरिका यादव ने पहले गाली गलौज किए। फिर मारपीट किए जिसमें मोसलिम मियां और उनकी पुत्री जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी संख्या 212/2023 दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। दोषियों पर कारवाई की जाएगी।