बगहा/चौतरवा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुणाल गौरव ने बुधवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौतरवा का औचक निरीक्षण किया। छात्रों की कुल संख्या 560 में उपस्थिति मात्र 319 पाई गई। जिसे लेकर प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। मध्याह्न भोजन एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन चखकर देखे। विद्यालय की साफ सफाई से संतोष जताते हुए उसमें पौधारोपण के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में फूल नहीं रहने से उदास लग रहा है। वर्ग आठ में उन्होंने संस्कृत पढ़ाया। साथ ही प्रधानाध्यापक को विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। अन्य शिक्षकों को भी नियमीत समय पर आकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की सलाह दी।