




बगहा/चौतरवा। पतिलार पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर बुधवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया । जिसमें डेढ़ दर्जन लाभुकों का टीकाकरण किया गया। एएनएम उर्मिला कुमारी ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों, किशोरी व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। लाभुकों को बीसीजी, ओपीभी, आर भी, पेंटा, एम आर, जेई, पिसीभी, डीपीटी, टीडी आदि के टीके लगाए गए। वही सेविका कृष्णा प्रियदर्शिनी आशा कार्यकर्ता चंदा देवी ने लाभुकों को मौसम को देखते हुए विभिन्न प्रकार की सावधानियों के बारे में बताया। विशेषकर नवजात शिशुओं व नौनिहालों की विशेष निगरानी को कहा गया। साथ ही सफाई के महत्व को बताते हुए ,अपने घर के साथ साथ आसपास की जगह को भी साफ सुथरा रखने की बात बताई गई। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर आंगनबाड़ी सेविका या आशा को सूचना दे अथवा सीधे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं।