बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड का पतिलार पंचायत,जो ग्राम कचहरी संचालन के क्षेत्र में एक बड़ा रिकॉर्ड बना रहा है।जहां प्रत्येक संचालन में मामलों के निष्पादन की संख्या बढ़ती जा रही है,वही मामलों के निष्पक्ष निष्पादन से ग्राम कचहरी की ओर लोगों का रुझान काफी बढ़ने लगा है।जिसकी चर्चा प्रखंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर होने लगी है।इसी क्रम में रविवार को सरपंच लालमती देवी की अध्यक्षता में ग्राम कचहरी की एक बैठक सम्पन्न की गई।जिसमें सात मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।जिसमें पारिवारिक विवाद, जमीनी, लेनदेन व मारपीट इत्यादि मामले शामिल थे।वही इस बैठक में दर्जनों फरियादियों के साथ जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि आज की बैठक में कुल सात मामलों का निष्पादन आपसी तालमेल के साथ शांतिपूर्ण माहौल में किया गया है। जगरनाथ यादव ने बताया कि पंचायत में सस्ती और निष्पक्ष न्याय प्रणाली की व्यवस्था ही पहली प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी संचालन के दौरान अबतक 401 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिन्हें 80 बैठकों में कुल 370 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया है।साथ ही 40 हजार एक सौ रुपये राजस्व भी जमा कराया गया है।बता दें कि सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव जिस प्रकार पतिलार पंचायत में ग्राम कचहरी संचालन के माध्यम से न्याय व्यवस्था को एक बेहतर आयाम स्थापित करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं,जो आने वाले दिनों में एक मिशाल बनता नजर आ रहा है।