बेतिया। बिहार सरकार द्वार प्रदेश में प्रमुखता से चलायी जा रही जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत समाहरणाल परिसर में जिला परिवहन कार्यालय के प्रांगन में खाली पड़ा जमीन पर जिला के मीडिया कर्मी के पहल पर मीडियाकर्मियो के साथ जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा वृक्ष लगाकर एक कदम और बढाया गया एवं आशा व्यक्त की गई कि यह वृक्ष के रूप में परिवर्तित होकर फलदायी होगा एवं वातावरण को शुद्ध भी करेगा। मीडियाकर्मियों में प्रमुखतः हिन्दूस्तान समाचार पत्र के पूर्व ब्यूरो प्रमुख श्री विकास कुमार जिन्हे लोक सभा निर्वाचन, 2024 को ध्यान में रखते हुए गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति (MCMC) में सदस्य के रूप में शामिल कर सम्मानित किया गया है। साथ में उर्दू समाचार पत्र के पत्रकार श्री अमानुल हक, डी0डी0 न्यूज आकाशवाणी के आशीष कुमार सहित अनेको पत्रकार शामिल थे।