भारत-नेपाल जिलास्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक रक्सौल में हुई सम्पन्न, दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी हुए शामिल।

0
783

Spread the love

बेतिया। भारत-नेपाल जिलास्तरीय सीमा समन्वय समिति (बीडीसीसी) की बैठक आज इन्ट्रीगेटेड चेक पोस्ट, रक्सौल के सभा भवन में सम्पन्न हुयी। इस बैठक में भारत की तरफ से जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, श्री दिनेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री डी अमरकेश, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, श्री सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, श्री कांतेश कुमार मिश्रा, एसएसबी कमांडेंट, 20 वीं, 21 वीं, 44 वीं, 47 वीं, 65 वीं, 71 वीं, डिप्टी कमिश्नर, कस्टम, मोतिहारी-रक्सौल, सुपरिटेंडेट, एलसीएस, रक्सौल, मैनेजर, आईसीपी, रक्सौल तथा नेपाल की तरफ से मुख्य जिला अधिकारी, परसा, श्री हीरालाल रग्मी, पुलिस अधीक्षक, सशस्त्र पुलिस फोर्स परसा, श्री सुमन थपालिया, मुख्य जिला अधिकारी, बारा, श्री नवराज सपकोटा, पुलिस अधीक्षक, सशस्त्र पुलिस फोर्स बारा, श्री तोप बहादुर दांगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत-नेपाल जिलास्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक में भारत तथा नेपाल दोनों देशों की शांति और सुरक्षा के लिए सीमा पार आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के संबंध में उचित निगरानी, खुफिया और सूचना इनपुट का आदान-प्रदान सहित लापी (आईसीपी रक्सौल), सीमा शुल्क विभाग, उत्पाद शुल्क, बाढ़ प्रबंधन, आप्रवासन तथा एसएसबी अधिकारियों को अपग्रेड करने से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा सीमा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, आपराधिक एवं आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण, बाढ़ नियंत्रण, तस्करी को रोकने तथा अन्य मुद्दों पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी द्वारा नेपाल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो से कहा गया कि पश्चिमी चम्पारण जिला सीमा पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर सजग एवं सतर्क है। एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर आपराधिक, आतंकी, तस्करी आदि गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य सतत किया जाता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here