मझौलिया थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन, भूमि संबंधी मामले को किया गया निबटारा।

0
592

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना परिसर में अंचलाधिकारी ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसमे भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निबटारे की कोशिश की गई। आयोजित जनता दरबार में अंचल क्षेत्र से आए कई फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए। अंचलाधिकारी ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद दोनों पक्षों की रजामंदी से न्यायिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले का निष्पादन किया गया। उन्होंने बताया कि शेष मामलों को अगले जनता दरबार में निष्पादन की कोशिश की जाएगी। सीओ ने कहा कि साधारण भूमि विवादों को निबटारा आसानी से संभव है।

इसके लिए दोनों पक्षों को थोड़ी उदारता व ईमानदारी दिखाने की जरूरत है। प्रशासन की कोशिश है कि छोटे मोटे भूमि विवादों का निबटारा कर दिया जाए ताकि यह लड़ाई झगड़े की भविष्य में वजह नहीं बन सके। ऐसे विवादों के निबटारे के लिए लोगों को थाने में आयोजित जनता दरबार का लाभ उठाना चाहिए। मौके पर थाना अध्यक्ष अभय कुमार, सीआई राधेश्याम यादव ,अंचल अमीन बिभा कुमारी , विकास कुमार , सहित दर्जनों फरियादी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here