फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी नदी थाना की पुलिस।

0
932

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के पटखौली चुरिहरवा गांव के वार्ड नं01 में फंदे से लटकते हुए एक विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। वही शव मिलने की खबर के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस बलों के साथ पहुंचे नदी थाना के एस आई, डीएन सिंह व अचुट्यानंद ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। वही घटना की खबर सुन चिउटाहाँ थाना क्षेत्र के ग्राम बलकहवाँ से मृतिका के चाचा बनारसी बिन और घर के बाकी अन्य लोग भी पहुंचे। मृतिका के चाचा बनारसी बिन ने बताया कि मृत महिला का नाम 26 वर्षीय लाइची देवी है, जिसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व पटखौली निवासी जवाहिर मुखिया के पुत्र मन्नी बिन से हुई थी। जिसके तीन छोटे बच्चे हैं, जो घटना के बाद घर से गायब है। स्थानीय लोगों की माने तो मृत महिला का पति मन्नी बिन बाहर काम करता है तथा घर में केवल मृतका के तीन बच्चे और उसके ससुर जवाहिर मुखिया व सास ही रहती है जो इलाज कराने के लिए पिछले चार दिनों से कहीं बाहर गए हुए हैं।

इस संदर्भ में नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा।फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here