बगहा। बगहा में समाजिक उत्थान के साथ शिक्षा बेरोजगार और कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी सोच के साथ मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट कम समय में समाजिक विचारधारा की सकारात्मक सोच को लेकर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल करने के साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने अपने सहयोगियों के साथ बगहा शास्त्रीनगर गंडक नदी में हो रहे कटाव स्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हाल जाना। समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने सरकार और स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि बगहा में गंडक नदी का कटाव प्रत्येक वर्ष होता है, और कटाव निरोधी कार्य के नाम पर केवल बोरियों में मिट्टी की भराई कर किनारों पर रखा जाता है किन्तु नदी की तेज बहाव के साथ ही बोरियां ध्वस्त होकर नदी में समा जाती है, और यह सिलसिला वर्षों से चलता आ रहा है, आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगो ने बताया कि लूट खसोट मचा हुआ है 10 की जगह 50 बोरी का रिपोर्ट कर सरकारी रुपये की बंदर बांट किया जा रहा है जो सामने दिख रहा है। दिनेश अग्रवाल ने कहा कि गंडक नदी के कटाव से बगहा को स्थाई रूप से सुरक्षित रखने के लिए केवल पक्के बांध निर्माण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गंडक नदी किनारे पक्के बांध निर्माण कराने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी।