दौनहा पंचायत में स्वच्छता कर्मियों के बीच डस्टबिन ई रिक्सा व रिक्सा का हुआ वितरण।

0
516

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..

बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के दौंनहा पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत स्वच्छता कर्मियों के बीच डस्टबिन, ई रिक्सा व रिक्सा का वितरण किया गया। दौनहा पंचायत के मुखिया रामशंकर राम एवं पंचायत सचिव रामशीष राम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को रवाना किया गया। स्वच्छता कर्मियों को रवाना करते हुए मुखिया रामशंकर राम ने बताया कि पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता कर्मियों की बहाली सरकार द्वारा किया गया है। जिसके तहत हर वार्ड में स्वछता के लिए मानव बल तैनात किया गया है। जो कचरा का उठाव करेगा।

जिससे गांव स्वच्छ रहेगा। वही पंचायत सचिव रामशीष राम ने बताया कि फेस टू में चयनित दौंनहा पंचायत के मानव बल के बीच डस्टबिन, ई रिक्सा व रिक्सा का वितरण किया गया। ये सभी अपने अपने वार्ड में कचरा का उठाव करेंगे। वही ग्रामीणों से भी अनुरोध किया गया कि स्वच्छ गांव एवं स्वच्छ समाज के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। उक्त मौके पर सभी वार्ड के वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here