मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड सभागार में एसडीएम विनोद कुमार ने मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण दुकानदारों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आधार सीडिंग से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तदुपरांत जनवितरण दुकानदारों की समस्या से अवगत होते हुए उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
वही राशन गोदाम से मानक के अनुरूप खाद्यान्न नहीं मिलने के प्रश्न पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि बहुत जल्द इस कमी को दूर कर दी जाएगी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जय प्रकाश मौर्य सहित क्षेत्र के सभी जन वितरण दुकानदार उपस्थित थे।