मझौलिया में नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला, दरवाजे पर खड़ी बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ।

0
721

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस इन बाइक चोरों को अब तक नहीं पकड़ पाई है। जबकि पिछले कुछ दिनों में लगभग एक दर्जन बाइक चोरी की वारदात हो चुकी है। मामले में पुलिस सिर्फ एफआईआर तक ही सीमित होकर रह गई है। बाइक चोरी की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे पुलिस के सामने यह बाइक चोर चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं। रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में बाइक चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस में मामला दर्ज होता है, लेकिन लंबे समय तक न बाइक का पता चलता है न बाइक चोरी करने वालों का। ऐसे में चोरों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं। बेखौफ चोरों ने बीती रात्रि थाना क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी स्वर्गीय रामचंद्र यादव के पुत्र धुरा यादव के दरवाजे पर खड़ी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 ए एन 1491 स्प्लेंडर प्लस जिसका रंग काला चोरों ने उड़ा लिया।धुरा यादव ने बताया कि उक्त बाईक को उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भानाचक वार्ड नम्बर 11 निवासी कोदई महतो के पुत्र अंगद कुमार से खरीदा था। बताया जाता है धुरा यादव के पड़ोस में ही सागर साह का बाईक चोरों ने चुराने का प्रयास किया था लेकिन प्रयास में विफल रहे। इधर थाना क्षेत्र के जौकटिया वार्ड नंबर 19 निवासी सुनील कुमार की पल्सर बाईक भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है । जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 ए टी 6813 है। इस संदर्भ में पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।बताते चले कि थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही बाईक चोरी की घटना ने वाहन मालिको के अंदर भय का वातावरण बना कायम कर दिया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here