


मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष रेड छापेमारी अभियान के दौरान मझौलिया पुलिस ने थाना कांड संख्या 142 /2022 के नामजद अभियुक्त सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी शेख दहाड़ी के पुत्र तबरेज आलम और स्वर्गीय शेख सुकदार के पुत्र शेख दहाड़ी को सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तबरेज आलम की पत्नी थाना क्षेत्र के भोगाड़ी गांव निवासी सुबुक कयास के आवेदन पर दहेज प्रताड़ना की धारा 498 ए 406 ,34 भादवी के तहत प्राथिमिकी दर्ज हुई है। बताया जाता है की तबरेज आलम अपनी पत्नी को दहेज के लिए बराबर पड़तारित करता रहता था। तथा उसका संबंध अन्य दूसरी औरत के साथ है तथा पीड़िता को 3 बच्चे है।