पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ।

0
734

Spread the love

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में वार्ड नंबर 16 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के उपस्थिति में वार्ड प्रतिनिधी बड़ा उपाध्याय के हाथो किया गया। सड़क पूजन का कार्य भागवत मयंक अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य भागवताचार्य आचार्य प्रभाकर शुक्ला के द्वारा विधिवत मंत्रोचार के द्वारा किया गया। मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव वर्षो से उपेक्षाओ का शिकार रहा है यहां आज के समय में भी सड़क नाली गली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जबकि लक्ष्मीपुर गांव पूरे पंचायत में बहुत बडी आबादी वाला है हमारा पुरा प्रयास है की अपने कार्यकाल में पंचायत के वह सभी भाग जो उपेक्षाओ का शिकार रहे हैं वहा पर सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। वार्ड प्रतिनिधि बड़ा उपाध्याय ने बताया की सड़क नही होने से उनके वार्ड के लोगो को बरसात में घर से निकलना मुश्किल हो जाता था कीचड़ से पुरा सड़क अवरुद्ध हो जाता था इन समस्याओं से मैने मुखिया महोदया से अवगत कराया और उन्होंने आश्वासन दिया और आज उन्होंने सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया।

स्थानीय निवासी उदयभान उपाध्याय ने बताया की लक्ष्मीपुर गांव केवल वोट बैंक के रूप में ही इस्तेमाल किया जाता रहा है यहां सड़क नाली गली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अबतक नही मिल पाना इसका प्रमाण है परन्तु मुखिया पायल मिश्रा ने भी चुनाव में हम सभी को भरोसा दिलाया और आज उनके द्वारा पूरे पंचायत के साथ लक्ष्मीपुर गांव में जितना कार्य किया जा रहा है उतना कार्य आजतक नहीं किया गया है। सड़क निर्माण के समय अभय उपाध्याय, कृष्णा पासवान, गोबिंद कुमार, अभिनंदन कुमार, दुर्गेश कुमार, मकुसूदन यादव, क्रांति यादव, बृजनारायन यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here