मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सेंनुवरिया में आयोजित त्रिदिवसीय श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी । तदुपरांत नेपाल से आए कथा वाचक गिरी बाबा द्वारा हनुमत कथा के पहले दिन सुंदरकांड का वर्णन किया।उन्होंने भगवान हनुमान से जुड़े कई प्रसंगों का वर्णन किया। साथ ही कहा सफल जीवन व्यतीत करने के लिए हनुमान जी से सीख लेने के लिए भक्तों को प्रेरित किया।जिसका उद्घाटन पंचायत की मुखिया ज्योति श्रीवास्तव एवं समाजसेवी रिंकू श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अपने संबोधन में मुखिया ने कहा कि वासना व भोग की धरती को दूर से ही देखना चाहिए। हम लोगों को भक्ति खोजनी चाहिए लेकिन हम लोग रुपये ढूंढ़ते हैं।
उन्होंने कहा कि अच्छा काम करोगे तो व्यवधान बहुत मिलेगा। हनुमान जी का चरित्र भी यही सिखाता है। हनुमान लला जब लंका चले तो उनकी राह में भी कई बाधाएं आयीं। कोई काम बिना विचारे नहीं करना चाहिए। समाजसेवी मुखिया पति रिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि हनुमान जी हमेशा सक्रिय रहते थे, वैसे ही मनुष्य का तन हमेशा सक्रिय रहना चाहिए और मन निष्क्रिय होना चाहिए। इसका मतलब हुआ कि मन को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए। ताकि मन को निष्क्रिय रखकर जीवन से ऐसे ही बहुत-सी समस्याओं से मुक्ति पाकर, लक्ष्य की ओर ध्यान दिया जाए। उन्होंने पंचायत वासियों से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।