बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार में आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई। राजस्व कर्मचारी फिरोज अंसारी व अमित कुमार ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई। आवश्यक साक्ष्य के अभाव में दोनों पक्षों को अगली तिथि मुकर्रर की गई। निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित साक्ष्यों के साथ उपस्थित होवें। इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई से लोगों की परेशानी घट रही है। इससे समय की बचत तो होती ही है। साथ ही आर्थिक बचत भी होती है। असलियत में रू ब रू होकर मामलों का निपटारा किया जाता है। मौके पर एस आई शशि कला कुमारी, ए एस आई अविनाश कुमार निराला उपस्थित रहे।