पूर्व राज्यसभा सदस्य आर . के सिन्हा पहुंचे दुबौलिया, समाजसेवी अनुज सिंह ने किया भव्य स्वागत।

0
1443

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सेनवंरिया पंचायत स्थित दुबौलिया निवासी समाजसेवी अनुज सिंह के आवास पर एस .आई .एस सिक्योरिटी के संस्थापक सह चर्चित पूर्व राज्यसभा सदस्य आर . के सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया।अपने स्वागत से हुए भावविभोर पूर्व राज्यसभा सदस्य आर. के सिन्हा ने कहा कि पश्चिम चंपारण की धरती अतिथि सत्कार में सबसे आगे है। पूज्य बापू की कर्मभूमि महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि ,लव- कुश की जन्म स्थली माता सीता की शरण स्थली के प्रवेश द्वार दुबौलिया में आकर मैं काफी हर्षित हूं। मरचा धान का चूड़ा, आनंदी का भुजा ,जोगिया का गुड़ तथा जर्दा आम जैसे खाद्य पदार्थों से अतिथियों की सेवा करना यहां के निवासियों की परंपरा रही है।

उन्होंने बताया कि एस .आई. एस सिक्योरिटी की स्थापना उन्होंने पढ़े-लिखे बेरोजगार छात्र नौजवानों के लिए किया था। जिस में शामिल होकर हजारों युवक अपना जीवन यापन कर रहे हैं तथा अपने-अपने संबंधित प्रतिष्ठानों की सुरक्षा एक सच्चे प्रहरी की तरह कर रहे हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी अनुज सिंह ,अजय सिंह, शिव शंभू सिंह, विजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष अंशु सिंह, राज नवनीत, इंजीनियर मोहित सिंह, पूर्व मुखिया पति ताराचंद यादव, विजय ठाकुर ,अजय यादव, दिलीप गुप्ता, विकास कुमार, विक्रम साह सरपंच नरेश पटेल ,अभय साह आदि उपस्थित थे ।जिन्होंने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर मझौलिया थाना पुलिस भी उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here