मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बाँसी मधुबनी मुख्य सड़क के तमकुहा पेट्रोल टंकी के समीप अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया। वही पिकअप को जप्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार तमकुहा गांव निवासी जोगिंदर कुशवाहा की पांच वर्षीय बच्ची रूपा उर्फ प्रेमका सड़क पर खड़ी थी। तभी बासी के तरफ से जा रही अनियंत्रित पिकअप ने ठोकर मार दिया। जिससे बच्ची घायल हो गई। आनन फानन में परिजनों द्वारा मधुबनी पीएचसी लाया गया। जहाँ से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। एवं गोरखपुर पहुँचते पहुँचते बच्ची की मौत हो गई। वही पिकअप छोड़ ड्राईवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पहुच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पिकअप को जप्त कर लिया गया है। वही बच्ची के पिता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई हैं।