मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत अहवर कुड़िया पंचायत में प्रभारी बीडीओ शिवजन्म राम एवं मुखिया जानकी देवी पति समाजसेवी किशुन पड़ित ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ गाँव-सुंदर गाँव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे ग्रामीणों की सहयोग से “स्वच्छ गाँव-सुंदर गाँव” के संकल्पित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन के गति पर बल प्रदान करने, सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन तथा गाँव की सौंदर्यात्मक स्थिति के स्थायित्व हेतु हमार स्वच्छ-संदुर गाँव अभियान संचालित किया गया। इस दौरान ग्रामीण एवं दुकानदारों को जागरूक करते हुए डस्टबिन दिया गया एवं सुविधा शुल्क लिया गया। उन्होंने बताया कि घरों के लिए ₹30 विद्यालय के लिए ₹60 तथा दुकानदारों के लिए ₹90 प्रति माह शुल्क वसूला जाएगा। समाजसेवी किशन पर इतने पंचायत को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के लिए लोगों से अपील की। मौके पर पर्यवेक्षक अनिल कुमार सहित स्वच्छताकर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।