


मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा पंचायत के वार्ड नंबर चार दुधा चतुरी गांव में भूमि एवं आम को लेकर हुए विवाद में हकीक मिया ने अपने सगे भाई हबीब मियां को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी । मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी खुदैजा खातून के दिए गए फर्द बयान के आधार पर हत्यारोपी हकीक मियां एवं उसकी पत्नी फातिमा खातून को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 457/2023 की धारा 302,324, 326,307, 323,427,504 ,506 तथा 34 भादवी दर्ज है। इस मामले में हकीक मियां ,फातिमा खातून ,सोनू आलम, मोनू आलम प्राथमिकी अभियुक्त बनाए गए हैं। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।