लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत अमवा मझार पंचायत में डस्टबिन का हुआ वितरण।

0
823

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत अमवा मझार पंचायत में मुखिया लाल देव राम द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ हेतु हरा एवं नीला डस्टबिन का वितरण किया गया तथा उन्होंने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ वाहनों एवं ठेला को हरी झंडी देखाकर रवाना किया । कार्यक्रम के लिए आयोजित समारोह में कई परिवारों को सूखा एवं गीला कचरा रखने के लिए हरा एवं नीले रंग का डस्टबिन दिया गया। मुखिया लाल देव राम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वक्ष रह कर हम कई प्रकार के बीमारियों से बच सकते हैं।सरकार ने इसी उद्देश्य के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अब पंचायत में भी कचरा प्रबंधन के लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की गई है। पंचायत में हम सभी जागरूकता के साथ स्वक्षता अपनाकर नई पीढ़ी को एक सुंदर भविष्य दे सकते हैं। सभी अवशिष्ट पदार्थ को हर दरवाजे से इकट्ठा कर डस्टबिन में जमा किया जाएगा एवं उस बेस्ट अवशिष्ट पदार्थ को पेडल रिक्शा के कर्मियों द्वारा उठाकर अपशिष्ट पदार्थ को जमा किया जाएगा।उसके बाद कृषि विभाग द्वारा कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा। इस मौके पर पंचायत सचिव इंद्रजीत कुमार, इंदिरा आवास सहायक अजय कुमार, वार्ड सदस्य उषा देवी ,गुड़िया देवी ,शोभा देवी, मीना देवी,लालमुनि देवी सहित ग्रामीण दशरथ प्रसाद , ओम प्रकाश , हरेंद्र महतो ,अमर महतो सहित स्वच्छता कर्मी मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here