बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बगहा बेतिया मुख्य मार्ग के बहुआरवा फार्म हाउस के समीप तेज गति से आ रही दो कार अचानक अनियंत्रित होकर आमने सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों कार के परखच्चे उड़ गए। वही दोनो कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया और लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। वही घटना की सूचना पर पुलिस बलों के साथ पहुंचे चौतरवा के प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार, एस आई बीरेंदर कुमार और अशोक शाही ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और दुर्घनाग्रस्त दोनों कार को जेसीबी मशीन द्वारा थाने भेजा। तथा फौरन आवागमन बहाल कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में सभी घायलों को इलाज के लिए बगहा भेजा गया है फिलहाल सभी घायलों की पहचान कराई जा रही है।