मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड सभागार में बी डी सी की बैठक प्रखंड प्रमुख सुक्ता मुखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पंचायत विकास हेतु पारित योजनाओं पर चर्चा की गई। सदन में पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि पंचायत विकास में जनप्रतिनिधि एक दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि सदन से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर विभागीय लिखित शिकायत पत्र भेजा जाएगा। वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्धनाथ राय ने खरीफ महोत्सव की जानकारी देते हुए धान के उत्तम एवं अनुशंसित प्रभेद बीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राशन कटौती को लेकर सदन में सदस्यों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के विरुद्ध जमकर खिंचाई की गई। सदन में शौचालय योजना दाखिल खारिज में अवैध उगाही दलाली प्रथा का मुद्दा छाया रहा। माधोपुर के समिति सदस्य विकास कुमार शर्मा ने सदन में जोरदार शब्दों में कहा कि सदन में जो प्रस्ताव पारित होते हैं उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश , आशा देवी, नीतू देवी, हरी लाल यादव, अरुणा देवी, निर्मला तिवारी, सजरा खातून आदि ने सदन में पंचायतों में हो रहे समस्याओं से सदन को अवगत कराया तथा उसके निराकरण की मांग की। बरवा सेमरा घाट पंचायत के मुखिया शौकत अली ने बरसात पूर्व जमीन दारी बांध को दुरुस्त कराने की मांग की। मुखिया सत्य प्रकाश ने मझौलिया बाजार चौक पर स्थित जाम की समस्या का मुद्दा उठाते हुए। स्ट्रीट लाइट को हटाने की मांग की तथा प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क पर खुलेआम बह रहे गंदे नाली के पानी से निजात दिलाने की मांग की। धोकराहा पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट ने सदन को अवगत कराया कि विद्युत कनेक्शन लेने के बावजूद भी बगैर भेंट चढ़ाए बिजली का मीटर नहीं लगता हैं । सदन में पंचायत समिति सदस्य रुखसाना खातून ने रोजगार सेवक के विरुद्ध सेल फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया।इधर हरपुर गढ़वा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन का मुद्दा जबरदस्त ढंग से उछला तथा सदस्यों ने इसे शोभा की वस्तु बताया गौरतलब हो कि यह भवन आज तक पंचायत को हैण्डओवर नहीं किया गया है। कुल मिलाकर बी डी सी की बैठक में सदस्यों द्वारा कार्यपालक सहायक, रोजगार सेवक, आरटीपीएस काउंटर, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, शौचालय, इंदिरा आवास योजना, राशन कार्ड निर्माण, दाखिल खारिज जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बहस किया गया तथा अध्यक्ष से मांग किया गया कि सदन में पारित प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जाए अन्यथा अगली बैठक से वे लोग सदन का बहिष्कार करेंगे। इस बैठक में प्रखंड प्रमुख सुक्ता मुखी ,उप प्रमुख नरेश कुमार यादव, पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्धनाथ राय ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे, आ .रो ओमप्रकाश सिंह सहित पंचायत समिति सदस्य रोबीना खातून, सोनामती देवी, रिंकी सिंह, दिलीप सहनी, आलोक मांझी, राम्प्रभा देवी समेत, मुखिया सोहन साह, सौदागर साह, कमल पति देवी, लाल बच्चा यादव, अजय राय, हरिलाल यादव, शौकत अली आदि उपस्थित थे ।