10 बजे तक नही पहुँचे विद्यालय में शिक्षक ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप।

0
929

बगहा। बगहा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुरवलिया के विद्यालय में शिक्षक की उपस्थित करीब 10 बजे तक नही होने से ग्रामीणों ने टीचरो के ऊपर लगाया लापरवाही का आरोप। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से गया है किंतु आज तक कोई कार्यवाही नही की गई जिसका नतीजा आज सामने है। पूरी लापरवाही का सबूत सामने दिख रहा है। वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुरवलिया में अभिभावकों ने पहुंचा कर बच्चों से मालूम किया की टीचर कहां है तो बच्चो ने जवाब दिया कि टीचर कभी टाइम से नही आते हैं हमेशा ही लेट आते है और कभी आते ही नही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि समय 10 बज चुका है लेकिन अब तक कोई शिक्षक नही पहुँचे है। रशोइया खाना बना कर अपनी कार्य को ससमय पूरा कर चुकी है किंतु कोई भी शिक्षक का अता पता नही है। यदि यही हाल रहा तो बच्चों के शिक्षा पर क्या असर होगा। बिहार सरकार शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है लेकिन सभी दावे फिसड्डी साबित हो रही है। अब देखना होगा कि सरकार व संबंधित अधिकारी इस लापरवाह शिक्षको पर क्या कर्यवाही करती भी है या नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here