भितहा से जहरुदीन अली की रिपोर्ट….
बगहा/भितहा। भितहा प्रखंड स्थित हथुवाहवा पंचायत में राजद द्वारा अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिवनरायन यादव ने किया। परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी शौरभ कुमार, पूर्व विधायक राजेंद्र राम व विशिष्ट अतिथि राजद बगहा जिला अध्यक्ष सुमंत महतो उपस्थित रहे। इस दौरान शाहबजाद आलम को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड मीडिया प्रभारी बनाया गया। अतिथियों व वक्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने बताया कि विषमता से समानता में निचले तबके को लाने के लिए माननीय लालू प्रसाद यादव का योगदान भुला नहीं जा सकता है। आंबेडकरवादियों और समाजवादियों पर लगातार प्रहार हो रहा है। हमें बाबा साहब के विचारों पर चलकर अपने अस्तित्व को बचाना होगा एवं अपने हक हकूक के लिए संघर्ष करना होगा।