


चौतरवा से कुन्दन यादव की रिपोर्ट…
बगहा/चौतरवा। प्रखंड बगहा एक के चौतरवा थाना क्षेत्र के किसानों को शनिवार को करीब 5 बजे बारिश होने से गन्ने की फसल को काफी फायदा हुआ है। क्योंकि गन्ने के लिए गर्मी के दिनों में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। गर्मी के दिनों में किसान अपनी गन्ने की फसल के लिए बोर के माध्यम से पानी की व्यवस्था करते हैं। यही कारण है कि बारिश से किसानों को काफी हद तक राहत मिली है। परसौनी क्षेत्र में किसान अपने गन्ने के खेत में काम करने में जुट गए हैं। ग्राम हरपुर के किसान योगेंद्र यादव, माधव यादव, जयकांत यादव आदि दर्जनों ने बताया कि इस बार हमलोग गन्ने की फसल अधिक मात्रा में लगाए है। हाल में हुए बारिश के चलते गन्ने के खेत में नमी आ गई है, जिसके कारण गन्ने को तैयार व हरा-भरा करने को लेकर रासायनिक खाद डाला जा रहा है।