मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। बेतिया पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के तहत हुई छापामारी में मझौलिया थाना पुलिस ने सरीसवा पंचायत अंतर्गत बनकट मुसहरी से स्वर्गीय राम खेलावन राउत के पुत्र हरिंदर राउत को 550 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी उन्होंने बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज को जेल भेजा गया है। इस पुलिसिया कार्यवाही से प्रखंड क्षेत्र में शराब कारोबारीयो एवं पियक्कड़ों में हड़कंप है।