मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। बिहार में तेज रफ्तार की कहर देखने को मिला जहां मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा डुमरिया वार्ड नम्बर 6 निवासी एकबाल देवान का पुत्र फिरोज आलम मैनाटांड़ जाने के क्रम में गोपालपुर थाना के समीप अज्ञात वाहन बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से बेहतर इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजा गया । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उक्त जानकारी समाजसेवी सचिन सिंह ने दी । उन्होंने घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली। मौत से मर्माहत पीड़ित परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही वे पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।