बगहा/चौतरवा। एक सप्ताह से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंकों के सिस्टम अपडेशन को ले ग्राहकों को घोर परेशानी हो रही है। बैंक में ग्राहकों का आना जाना लगभग बंद हो चुका है। नित्य सैकड़ों लोगों का आकर बैंक की गतिविधि की जानजारी लेने का क्रम लगा रहता है। गांव में लोगों के द्वारा बैंक बंदी का कारण चर्चा का विषय बन गया है। वही बैंकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बावत चौतरवा शाखा प्रबंधक जय प्रकाश बैठा ने बताया कि सिस्टम अपडेशन को ले फिलहाल ग्राहकों को दिक्कतें आ रही है। बहुत जल्द उत्तर बिहार ग्रामीण बैंकों की शाखाएं आधुनिक सुविधाओं से सीधे जुड़ने जा रही है।फिलहाल फोन पे,गुगल पे,मोबाइल बैंकिंग,इंटर नेट बैंकिंग , आर टी पी एस सुविधाएं मिलने जा रही है। यह कार्य बांबे डाटा व हैदराबाद डाटा से जोर शोर से किया जा रहा है।