अगलगी की घटना में एक घर जलकर राख।

0
668

मानपुर से शेषनाथ कुमार की रिपोर्ट

बेतिया/नरकटियागंज। नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के चौहट्टा गांव में हुई आगलगी की घटना में संजय पंडित का घर जलकर राख हो गया है। हुई आगलगी में टीना और खर पतवार से बने घर में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे आग लगने के कारण घर मे रखा सामान जलकर राख हो गया।स्थानीय लोगो ने आग को बुझाने की अथक प्रयास किया किंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नही पा सकें। तब तक घर जलकर राख हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here