बगहा/चौतरवा। राजकीय मध्य विद्यालय पतिलार के परिसर में शनिवार को पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह के अवसर पर पतिलार पंचायत की मुखिया पायल कुमारी ने कहा कि विद्यालय विद्या का मंदिर होता है। मंदिर के पुजारी यदि ठीक रहे तो उसका नाम चारों तरफ फैलता है। विद्यालय के शिक्षक यदि अपने कर्तव्यों का सही तरीका से निर्वहन करें तो निश्चय ही शिक्षक आदरणीय बनेंगे।साथ ही विद्यालय के बच्चे संस्कार प्राप्त कर समाजी दिशा बदल देंगे। विद्या के मंदिर से ही ज्ञान की ज्योति निकलती है।ज्ञान से संस्कार मिलता है । मुखिया ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएं अब बालकों से तेजी से आगे बढ़ रही है। पहले गांव की बालिकाएं घर की चहार दिवारी पार नहीं कर पाती थी। आज उनके पांव में पंख लग गए हैं।वही इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बहादुर शाह सानी ने वर्ग छह के बच्चों का सरकार की ओर से मिले निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण का प्रारंभ मुखिया जी से शुरुआत कराई। मौके पर शिक्षक श्रवण कुमार राम,राजेश कुमार गौड़,केशव कुमार पांडेय,कुमारी रत्ना रानी,कंप्यूटर शिक्षक अमित कुमार शुक्ल,शारीरिक शिक्षक अब्दुल सत्तार आदि उपस्थित रहे।