सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….
बगहा/मधुबनी। रविवार को दौनाहा आंबेडकर चौक पर भारत रत्न बाबा साहेब डाo भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती समारोह का आयोजन आंबेडकर विचार मंच दौनाहा और बहुजन चेतना मंच पoचंपारण इकाई धनहा के तत्वाधान में किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री शुकदेव राम और संचालन माo नागेंद्र राव अम्बेडकर ने किया। समारोह मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक डाo देवीलाल यादव रहे। इस अवसर पर माo कैलाश विश्वकर्मा, माo नत्थू रवि, सुनैना बौद्ध, जयप्रकाश कुशवाहा, शमशाद अहमद, आबिद अली, बिंदेश्वरी राम, बिनय कुशवाहा, दिनेश कुमार, बुधाई राम, साधु यादव तुलसी रंजन, अवधेश कुमार, नित्या भाष्कर बिनोद यादव सहित तमाम लोगों ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापित बहुजन चेतना मंच के अध्यक्ष माo नन्द लाल बौद्ध ने किया।