बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 30 लीटर चुलाई शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। इस बावत थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि अहिरौलीया गांव में चुलाई शराब का धंधा किया जा रहा है। थाना से एक टीम जिसमें एस आई अनिल कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु एस आई रमण कुमार व जय प्रकाश कुमार व सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई। जिसमें उक्त गांव निवासी सीताराम राम को 30 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि अग्रेतर कारवाई की जा रही है।