पिता की हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
996

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे पुत्र फौजदार प्रसाद को अरेस्ट किया है। उक्त जानकारी जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने देते हुए बताया कि भूमि विवाद में दिनांक 01 नवंबर 2020 को फौजदार प्रसाद ने लाठी से पीटकर अपने पिता रामचन्द्र प्रसाद गोड़ासेमरा वार्ड नम्बर 16 निवासी को बुरी तरह पीट-पीटकर घायल किया था। जीएमसीएच बेतिया से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था।जहां ईलाज के क्रम में रामचंद्र प्रसाद की मौत हो गयी थी।इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। जिसमे आकाश कुमार,पतासी देवी,सुगनिया कुमारी, रूपा कुमारी, बेबी कुमारी, सभी गोड़ा सेमरा निवासी बुरी तरह घायल हुए थे।पतासी कुंवर के फर्द बयान पर फौजदार प्रसाद समेत विकास कुमार, रामा कुमार, राहुल कुमार, रीता देवी आदि को नामजद किया गया था।फर्द बयान के आधार पर मझौलिया थाना कांड संख्या 751/20 दर्ज किया गया।घटना के बाद फौजदार लगातार फरार चल रहा था। जो बीती रात मझौलिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पटना में दर्ज फर्द बयान के आलोक में भी उक्त के खिलाफ कांड संख्या 781/20
अंकित हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियुक्त ने एक केस में जमानत करा ली है। अब जांच करनी है कि दूसरे केस को इस केस में समायोजित तो नही किया गया है। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here